लाश को घसीटकर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे घाट, पुलिस के पूछने पर बताया कोरोना से हुई थी
केराकत (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद संदिग्ध परिस्थितियों में मरी विवाहिता को खींचकर गोमती नदी...
केराकत (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
संदिग्ध परिस्थितियों में मरी विवाहिता को खींचकर गोमती नदी के किनारे ले जा रहे एक युवक को थानागद्दी पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। लाश को बरामद कर लिया गया है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मृत महिला का जेठ है। उसका कहना था कि कोरोना के चलते मौत हो गयी है। इसलिए अकेले घसीटकर लाश जलाने ले जा रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मामला केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयचंद पुर घाट का है। वाराणसी सीमा पर स्थित पतिराजपुर गांव के गुलाब चौहान की बहू करीब 19 वर्षीया श्रुति चौहान गर्भवती थी। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे सिंधोरा स्थित एक अस्पताल में ले गए थे। जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे चोलापुर ले गए जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक वाराणसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। करोना की आशंका से उसके परिजन घबरा गए । मृतका का जेठ रामजी चौहान शव को घर न ले जाकर अकेले टैंपू से लेकर केराकत थाना क्षेत्र के उदयचंदपुर घाट ले गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक वह लाश को घसीटते हुए घाट पर ले गया। लोगों को शंका हुई। किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची थानागद्दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के जेठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतका के मायके वालों को सूचना दी है।
मृतका का पति रमाकांत चौहान मुंबई रहता है। उसका मायका बनारस जिले के अनेई राजापुर है। मृतका के ससुर की भी तबियत खराब है। उसे भी चोलापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानागद्दी चौकी प्रभारी संतोष कुमार राय ने बताया कि सिंधोरा पुलिस को भी घटना से अवगत करा दिया गया है। मामला करोना और उससे डर का ही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।