महिला आयोग की सदस्य के सामने 14 महिलाओं ने सुनाई पीड़ा
जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। राज्य महिला आयोग की नामित सदस्य गीता बिंद ने बुधवार को
जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। राज्य महिला आयोग की नामित सदस्य गीता बिंद ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में बैठक करके महिलाओं से जुड़े मामलों की सुनवाई कीं। इस दौरान अलग अलग मामलों से जुड़ी कुल 14 महिलाओं ने अपनी पीड़ा बतायी। इसपर उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीघ्रता के साथ इन मामलों का निस्तारण करें। उन्होने जिला संयुक्त चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लीं। कहा कि महिलाओं और बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी तरह की कोतवाही न की जाए।
वार्ड में जाकर रोगियों से इलाज के संबंध में जानकारी लीं और फार्मासिस्ट से दवा की उपलब्धता एवं चिकित्सकों की उपस्थिति के बारे में पूछताछ कीं। निरीक्षण के दौरान गीता बिंद औषधि कक्ष में जाकर औषधियों के बारे में जानकारी लीं। ब्लड बैंक में पहुंची तो वहां खून की उपलब्धता श्रेणीवार जानकारी लीं। सीएमएस डॉ. केके राय से अस्पताल में आने वाले मरीजों और महिलाओं के उपचार की व्यवस्था के बारे में पूछीं। महिला अस्पताल में एसएनसीयू, औषधि कक्ष, ऐम्बुलेन्स हेल्प डेस्क, लेबर रूम एवं वार्ड का गहनता से निरीक्षण कीं। जनसुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा, सीओ प्रतिमा वर्मा, डीपीओ विजय कुमार, निरीक्षण के दौरान डॉ० दीपक जायसवाल, काउंसलर सीमा सिंह मौजूद थे। जिला जेल में महिला बंदियों के बारे में जानकारी लीं। आगनबाड़ी केंद्र लपरी का निरीक्षण किया गया। वहां महिलाओ की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नपासन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।