लाकडाउन के चलते नहीं लगा गाजीमियां का मेला
खेतासराय/जौनपुर। सैय्यद सालार मसऊद गाजी मियां के प्रति आस्था रखने वाले लोग...
खेतासराय/जौनपुर।
सैय्यद सालार मसऊद गाजी मियां के प्रति आस्था रखने वाले लोग इस बार भी लाकडाउन के चलते घरों से निकल नहीं पाए। गाजी मियां के मेले के दिन गुरुवार को पूरा मेला क्षेत्र सूना रहा। मुजावरों ने गाजी मियां के प्रति आस्था रखने वालों के घर जाकर फातिहा किया।
ज्येष्ठ के महीने में हर वर्ष यहां लगने वाले गाजी मियां के मेले में शामिल होने के लिए एक दिन पहले से जायरीनों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता था। खेतासराय में पूरा क्षेत्र जायरीनों से पट जाता था। खासियत यह है कि यह मेला ज्येष्ठ के महीने में गुरुवार के दिन ही लगता है। सुबह से ही जायरीन पकवान बनाकर चढ़ावा चढ़ाते थे। दोपहर होते ही गाजी मियां की बारात निकलती थी। गाज मियां की आस्था से जुड़े दोनों सम्प्रदाय के लोग लहबर में पटका बांधकर रोग से मुक्ति पाने की दुआएं करते थे। फिर अगले वर्ष गाजी मियां का मेला पहुंचाने की मन्नतें करके वापस लौट जाते थे।
बीते वर्ष करोना संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन था। लॉकडाउन तक समस्त धार्मिक कार्यक्रम, अन्य सामूहिक गतिविधियां, समस्त धार्मिक/पूजा स्थल, धार्मिक जुलूस आदि पर पूर्णतया प्रतिबंध था। इस बार भी कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन चल रहा है। जिसका अनुपालन करते हुए गैर जनपदों से आने वाले जायरीन नहीं आए। मुजावर इश्तियाक ने बताया कि उनके घर के बाहर लगे गाजी मियां के निशान पर लोग बारिश के चलते नहीं पहुंच पाए। गाजी मियां के प्रति आस्था रखने वालों के घर जाकर फातिहा किया। और कोरोना से बचने के लिए दुआएं मांगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।