Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsFresher Party at Veer Bahadur Singh Purvanchal University Welcomes New Students

भविष्य के लक्ष्यों के प्रति रहे समर्पित: प्रो. अजय प्रताप सिंह

Jaunpur News - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बी.ए. फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों का स्वागत करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 19 Oct 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय के अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान विभाग और जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के बी.ए. फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य नए विद्यार्थियों का स्वागत करना और उन्हें विश्वविद्यालय के माहौल से परिचित कराना था। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में संपन्न हुआ। प्रो. अजय प्रताप सिंह ने उच्च शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें अपने भविष्य के लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थी न केवल एक-दूसरे से घुलमिलते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव आदि लोगों ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें