586 छात्रों को मिला स्मार्ट फोन
Jaunpur News - 586 छात्रों को मिला स्मार्ट फोनर्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक वेद प्रकाश त्रिपाठी रहे। उन्होंने स्मार्टफोन वितरित करने के
सुजानगंज। क्षेत्र के राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुजानगंज में मंगलवार को नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक वेद प्रकाश त्रिपाठी रहे। उन्होंने स्मार्टफोन वितरित करने के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि छात्र एवं छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के योग्य बनाना। उप प्रबंधक कड़े दीन यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में 586 स्मार्टफोन और 46 टेबल वितरित किया गया। गोविन्द् मणि त्रिपाठी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन सुनील कुमार यादव ने किया। मत्स्यजीवी समिति की बैठक 11 को
सुइथाकला। ब्लाक के न्याय पंचायत समोधपुर के कम्मरपुर गांव में 11 जनवरी को मत्स्यजीवी सहकारी समिति की बैठक की जाएगी। मत्स्य पालक अभिकरण के शाहिद जमाल ने बताया कि बैठक में शामिल होने के लिए ग्राम सभा कम्मरपुर के सभी लाभार्थियों को सूचित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।