आंखों में दुबारा रोशनी देना पुनीत कार्य है : कपिल मुनि
Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर के एक अस्पताल में शुक्रवार को नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। मोतियाबिंद के मरीजों को नि:शुल्क दवा और चश्मा वितरित किया गया। नगर पालिका चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त ने...
मुंगराबादशाहपुर। नगर स्थित एक अस्पताल में शुक्रवार को नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मोतियाबिंद का आपरेशन कराने वाले मरीजों को नि:शुल्क दवा व चश्मा वितरित किया गया। दवा व चश्मा वितरित करते नगर पालिका चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त ने कहा कि आंखें नहीं तो दुनिया नहीं है। ऐसे में मोतियाबिंद रोग के कारण अपनी रोशनी गंवाने वालों की आंखों में आपरेशन कर नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण कर दुबारा रोशनी देना पुनीत कार्य है। दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल में प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण का कार्य किया जा रहा है। सर्जन डॉ.स्वर्णिमा सक्सेना ने रोगियों को आवश्यक जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।