मानस पाठ के बाद लगा चिकित्सा शिविर आयोजित
Jaunpur News - हरदासीपुर गांव में मां काली जी ट्रस्ट ने एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। बीएचयू के डॉक्टरों ने 297 लोगों का परीक्षण किया और दवाईयां दीं। आयोजक ने बताया कि मेधावी छात्रों को शिक्षा, गरीब...

चंदवक। क्षेत्र का हरदासीपुर गांव स्थित जगहब्रह्म बाबा और रामजानकी मंदिर परिसर में रविवार को मां काली जी ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बीएचयू के डॉ. अच्युत पांडेय, डॉ. विनोद कुमार सिंह और बिमल त्रिपाठी ने 297 लोगों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयां दी। आयोजक अध्यापक विनोद सिंह ने बताया कि मेधावी छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा, गरीब लड़कियों की शादी व समय पर पौधरोपण भी किया जाएगा। शिविर के समापन पर सभी डॉक्टरों व अन्य लोगों ने रक्तदान किया। इससे पहले मंदिर पर हमेशा की तरह नवमी के दिन रामचरित मानस का पाठ व परीक्षण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुजारी मुरलीधर पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र प्रजापति, मनिंदर सिंह, अतुल पांडेय, शिवा सिंह, प्रशांत सिंह, ऋषभ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।