दिव्यांग बच्चों को बांटा गया गया नि:शुल्क चश्मा
Jaunpur News - जौनपुर में कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में डॉ. श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल और बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 97 दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क चश्मा वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश...

जौनपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में डॉ. श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल एवं बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को नि:शुल्क चश्मा वितरित किया गया। समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को चश्मा वितरित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया रहे। कुल 97 बच्चों का चश्मा वितरित किया गया। इन बच्चों का परीक्षण 21, 22, 23, 24 अप्रैल 2025 को बीआरसी पर किया गया था। इस मौके पर बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल, ट्रस्ट के जमुना प्रसाद गौतम, विद्या प्रकाश, शिक्षा विभाग के शशिधर उपाध्याय, ज्योति सिंह, सीमा सिंह, आनंद तिवारी आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।