प्रयागराज के लिए चलवायी नि:शुल्क बस
Jaunpur News - फोटो 11 अभिषेक सिंह ने नि:शुल्क बस चलवाने का फैसला लिया है। श्रवण कुमार महाकुम्भ रथ के नाम पूरे महाकुम्भ के दौरान रोज एक बस प्रयागराज जाएगी। जिसमें ज
जौनपुर। प्रयागराज में सोमवार से शुरू हुए महाकुम्भ में जौनपुर से काफी सख्या में लोग जाने की इच्छा रखते हैं। इनकी इच्छा को पूर्ण करने के लिए पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने नि:शुल्क बस चलवाने का फैसला लिया है। श्रवण कुमार महाकुम्भ रथ के नाम पूरे महाकुम्भ के दौरान रोज एक बस प्रयागराज जाएगी। जिसमें जाने वाले लोगों से कोई शुल्क नहीं लगेगा। बस संगम तक जाएगी और वहां स्नान करने के बाद श्रद्धालु पुन: उसी बस से वापस शाम तक जौनपुर आ जाएंगे। जेसीज चौराहा से नि:शुल्क श्रवण कुमार महाकुंभ रथ को अभिषेक सिंह रवाना किया। पहले दिन 51 दर्शनार्थी सवार होकर प्रयागराज के लिए रवाना हुए और अभिषेक सिंह ने एक-एक दर्शनार्थियों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना। इस अवसर पर पूर्व डीआईजी कृपा शंकर सिंह, जितेंद्र सिंह, आशीष सिंह, वैभव सिंह, सभासद अंकित सिंह बिट्टू, दिवाकर सिंह, आशीष सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।