Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरFormer MP Dhananjay Singh Leads Tree Plantation Program in Jamalpur Village

पूर्व सांसद ने लगवाया 182 छायादार पौधा

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जमालपुर गांव में पौधरोपण कार्यक्रम किया, जहां 182 पौधे लगाए गए। ब्लॉक प्रमुख गोपेश यादव ने पूरे ब्लॉक में लाखों पौधा लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 9 Aug 2024 06:16 PM
share Share

मछलीशहर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की ओर से जमालपुर गांव में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। ब्लाक प्रमुख गोपेश यादव द्वारा खुदवाए गए तालाब के किनारे छायादार कुल 182 पौधा लगाया गया। पूर्व सांसद ने कहा कि वृक्षों के महत्व को अब हर आम लोगों को भी समझ में आ रही है। सरकार भी एक पौधा मां के नाम लगाने का आह्वान कर रही है। हमे इसमें सहयोग करना चाहिए। पूर्व सांसद ने सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी स्व. गंगादीन यादव की स्मारक स्थल पर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आयोजक ब्लॉक प्रमुख गोपेश यादव ने पूरे ब्लॉक में लाखों पौधा लगाने का संकल्प लिया। इस मौके पर डॉ. आरआरबी चौहान, राकेश मिश्रा उर्फ मंगला, अंकित शुक्ला, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश कुमार, रंजीत यादव, समर बहादुर गौतम, कृष्ण कुमार बिन्द, अवधेश उपाध्याय, प्रमोद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें