खाना बनाने के बाद रेग्यूलेटर बंद रखे
सुजानगंज। रघुवीर महाविद्यालय थलोई के छात्रों को आग से सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी दी गई। अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार यादव, फायरमैन सनोज कुमार और शिवकांत ने प्रशिक्षण दिया। छात्रों को सिलेंडर रेगुलेटर...
Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 15 Aug 2024 01:07 AM
Share
सुजानगंज। आग से सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में रघुवीर महाविद्यालय थलोई के छात्रों को जानकारी दी गयी। अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार यादव तथा फायरमैन सनोज कुमार एवं शिवकांत ने बच्चों को जानकारी दी कि किस तरह से आग से सुरक्षा एवं बचाव किया जा सकता है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि हमें अपने घर के किचन में सिलेंडर के रेगुलेटर को भोजन बनाने की बाद बंद कर देना चाहिए एवं अपने घरों की वायरिंग क्षमता के अनुसार करानी चाहिए। इस दौरान महाविद्यालय के निदेशक डॉ. विनय कुमार त्रिपाठी तथा प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।