Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरFire Breaks Out in Jalalpur Grocery Store Reduced to Ashes Due to Short Circuit

शार्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी आग, सामान जलकर राख

जलालपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में शनिवार को भोर में 5 बजे

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 9 Nov 2024 02:30 PM
share Share

जलालपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में शनिवार को भोर में 5 बजे शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण किराना और जनरल स्टोर की दुकान जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची और दो फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के पिछले भाग में रह रहे परिवार के लोग बाल बाल बच गए।

भोर में सबसे पहले सुनील जयसवाल के किराना और जनरल स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान में खड़ी बाइक और सरसों का तेल समेत अन्य तेल की वजह से आग की लपटे पूरे मकान में फैलने लगी। परिवार के लोग चीखने चिल्लाने लगे। बाजार के लोगों ने किसी तरह सीढ़ी लगाकर महिला, बच्चों, पुरुषों को बाहर निकाला। इसी दुकान से सटी छोटे भाई मनीष जयसवाल की गिफ्ट और केके की दुकान है। दोनों दुकानों के बीच में लगे लकड़ी का दरवाजा जलने से आग मनीष की दुकान को भी अपनी आगोश में लिया। आग की उठ रही लपटों को देखकर बाजार के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक दोनों दुकानों का लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी विकराल रूप ले लिया था कि दोपहर तक मकान के भीतर पटिया टूट कर गिर रही है। जिसकी वजह से कोई घर के भीतर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग बर्मा ने घटना की सूचना एसडीएम केराकत सुनील कुमार को दिया।उन्होंने नुकसान का आकलन करने के लिए तहसीलदार और लेखपाल को मौके भेजा।आगजनी की वजह से सुनील जयसवाल का पूरा परिवार सड़क पर रहने को मजबूर है।आग लगने के दौरान प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी मय फोर्स मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें