Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरFire Breaks Out at Grocery Store in Jaunpur Causing Significant Loss

किराने की दुकान में लगी आग, नकदी सहित एक लाख का नुकसान

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने स्थित एक किराने की दुकान में शुक्रवार की रात में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 24 Nov 2024 12:13 AM
share Share

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने स्थित एक किराने की दुकान में शुक्रवार की रात में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक नकदी सहित करीब एक लाख रुपये का नुकसान हो चुका था। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से पानी डलवाकर आग पर काबू पाया। दुकानदार ने अज्ञात लोगों पर दुकान में आग लगाकर जलाने का आरोप लगाया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने जासोपुर मोड़ पर राम सिंगार यादव की गुमटी है। उसी में जनरल स्टोर, किराने से लेकर खाने-पीने के समान की दुकान संचालित होती थी। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे दुकान से आग की लपटें निकलने लगीं। आस पास के लोगों की सूचना पर रामसिंगार वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। पूर्वांचल विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी संतोष कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। लोगों ने जब तक उसे पर पानी की बौछार करके आग बुझाते तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार, दुकान में रखा 50 हजार रुपये नगदी और खाने पीने वाला करीब 50 हजार रुपये का सामान जल गया। उनका कहना है कि आसपास के अराजक तत्वों ने ही दुकान में आग लगाई है। पुलिस के अनुसार आरोप के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पता चलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें