Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsFilaria Prevention Program to Launch in Badlapur on February 10 Led by DM Dinesh Chandra

10 फरवरी से बदलापुर में पिलायी जाएगी दवा

Jaunpur News - जौनपुर। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में बैठक की गयी। इसमें बदलापुर में 10 फरवरी से होने वाले फाइलेरिया सर्वजन दव

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 1 Jan 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में बैठक की गयी। इसमें बदलापुर में 10 फरवर से होने वाले फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम पर चर्चा की गयी। डीएम ने बदलापुर ब्लाक के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि 10 फरवरी से स्वयं फाइलेरिया रोधी दवाएं डीईसी, एल्बेंडाजोल खाएं और अपने कार्यालय के सभी लोगों को खिलाएं। जब टीमें घर घर जाकर दवाएं खिलाएं तो उनका सहयोग करें। इंकार करने वाले लोगों को प्रेरित कर दवाएं खिलवाएं। डीएम ने पंचायती राज विभाग, प्रधान, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग को विशेष रूप से निर्देश दिया। सीडीओ साईं तेजा सीलम ने कहा कि स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों में समस्त छात्रों को अनिवार्य रूप से बूथ लगा कर दवाएं खिलाएं। इसमें संबंधित विभाग सहयोग करें। इस मौके पर सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह, डीएमओ डा. सुनील कुमार यादव, एसीएमओ, बीएसए, डीपीआरओ, एडीएमओ, डीएमसीपीसीआई, बीईओ, सीडीपीओ, बदलापुर अधीक्षक व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें