Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsFilaria Elimination Program Launched in Badlapur by SDM Yogita Singh

सीएचसी पर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ

Jaunpur News - फोटो---05उद्घाटन किया। वह खुद डीईसी व एलबेंडाजोल की खुराक लेकर सभी को दवा खाने की सलाह दी। कुछ दिन पूर्व बदलापुर में फाइलेरिया की जांच कराई गई थी। जहा

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 10 Feb 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
सीएचसी पर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ

बदलापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को 15 दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का एसडीएम योगिता सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वह खुद डीईसी व एलबेंडाजोल की खुराक लेकर सभी को दवा खाने की सलाह दी। कुछ दिन पूर्व बदलापुर में फाइलेरिया की जांच कराई गई थी। जहां चार मरीज पाए गए थे। जिसे देखते हुए बदलापुर ब्लॉक के 95 ग्राम पंचायतों में दो वर्ष से ऊपर सभी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से डीईसी व एलबेंडाजोल की गोली देने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। एसडीएम ने कहा कि सभी लोग इस दवा का सेवन कर लें। जिससे पुनः फाइलेरिया के मरीज न चिन्हित हो सके। चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय कुमार दुबे ने बताया कि दोनों दवाएं सुरक्षित हैं। बस खाली पेट सेवन नहीं करना है। गंभीर रूप से बीमार व गर्भवती महिलाओं को यह दवा नहीं लेनी है। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्त्री व स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर अपने सामने दवा खिलाएंगी। उन्होंने टीम को निर्देश दिया कि इस कार्यक्रम में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें