Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरFestival of Rangotsav celebrated with great enthusiasm

हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रंगोत्सव का पर्व

जिले में रंगों का त्योहार मंगलवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। अबीर-गुलाल लगाकर लोगों ने एकदूसरे के गले मिलकर बधाई दी। शहर से लेकर गांव तक खूब अबीर-गुलाल उड़े। सुबह से ही रंग खेलने का सिलसिला शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 12 March 2020 12:06 AM
share Share

जिले में रंगों का त्योहार मंगलवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। अबीर-गुलाल लगाकर लोगों ने एकदूसरे के गले मिलकर बधाई दी। शहर से लेकर गांव तक खूब अबीर-गुलाल उड़े। सुबह से ही रंग खेलने का सिलसिला शुरू हो गया जो कि दोपहर तक चलता रहा। दोपहर के बाद लोग घर-घर जाकर एक-दूसरे से गले मिले। गुझिया, मिठाई, चिप्स-पापड़ खाने खिलाने का दौर दिनभर चलता रहा।

होली के मौके पर युवा जगह-जगह डीजे पर डांस करते रहे। युवाओं की टीम ढोल-मजीरे की धुन पर नाचते हुए लोगों के घर पहुंचकर बधाई दी। देर शाम तक फाग गीतों पर भी लोग नाचते रहे। कई युवाओं ने चेहरे पर तिरंगा रंग बनाकर देशभक्ति का संदेश दिया। रंगा-रंग टोपी लगाकर लोगों को रिझाते रहे। लोगों ने एक-दूसरे को गुझिया, चिप्स, पापड़, पकवान व मिठाई खिलाई।

हिसं गौराबादशाहपुर के अनुसार होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों व युवाओं में काफी उत्साह रहा। बच्चे सुबह गुजरने वालों पर रंग फेंक कर मस्ती करते रहे। दोपहर बाद लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दिए। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिन्दू भाइयों को गले लगाकर बधाई दी।

हिसं मुफ्तीगंज के अनुसार होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चे सुबह ही आने जाने वालों पर रंग फेंक कर आनन्द ले रहे थे। दोपहर बाद लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मुस्लिम समाज के लोगों ने भी हिन्दू भाइयों को होली की बधाई दी।

हिसं मडियाहूं के अनुसार होली का पर्व शान्ति पूर्ण ढ़ंग से मनाया गया। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। होलिका दहन से लेकर रंग खेलने तक शान्ति और खुशहाली का माहौल रहा। होलिका दहन स्थल पर सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना व अधिशासी अधिकारी संजय सरोज के नेतृत्व में नगर में करीब आधा दर्जन स्थानों पर रंगोली बनाई गई। शाम को कोतवाली पुलिस ने फ्लैगमार्च किया। जिसमें सीओ अवधेश शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल समेत पुलिस व पीएसी के जवान रहे। हिसं सुइथाकला के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में धूम धाम से होली का पर्व मनाया गया। अर्सिया, गुडबडी, सरायमोद्वीनपुर, पट्टीनरेन्द्रपुर, रूदौली, गलगला शहीद, सूरापुर आदि जगहो पर होली का पर्व पर मनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें