Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरFemale Hostel Camera Controversy at Veer Bahadur Singh Purvanchal University Sparks Protests

आधी रात तक चल छात्रों का हंगामा

जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महिला हॉस्टल के वॉशरूम में कैमरा लगाने की सूचना पर छात्राओं ने हंगामा किया। छात्राओं का कहना था कि गोपनियता का उल्लंघन हो रहा है। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 19 Nov 2024 02:33 PM
share Share

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एक महिला हॉस्टल के वॉशरूम में कैमरा लगे होने की सूचना पर सोमवार की रात में छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। कुलपति डॉ. वंदना सिंह ने छात्राओं केा समझाया तो वह हॉस्टल में चली गईं, लेकिन छात्र मोर्चा संभाल लिए और खूब नारेबाजी किए। शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम भी किया। छात्रों का कहना था कि इस तरह से छात्राओं की गोपनियता को भंग किया जा रहा है। कैमरा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। चीफ प्राक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में पहुंची सर्विलांस टीम ने जब पता किया तो वहां कुछ नहीं मिला। एक नंबर जिससे छात्राओं को फोन करके बताया गया था कि वॉशरूम में कैमरा लगा है वह गोरखपुर का मिला। पता चला कि उसने कुल छह छात्राओं को फोन किया था। पुलिस के अनुसार, चीफ वार्डेन की तहरीर पर इस तरह का मैसेज चलाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें