आधी रात तक चल छात्रों का हंगामा
जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महिला हॉस्टल के वॉशरूम में कैमरा लगाने की सूचना पर छात्राओं ने हंगामा किया। छात्राओं का कहना था कि गोपनियता का उल्लंघन हो रहा है। पुलिस ने मामले की...
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एक महिला हॉस्टल के वॉशरूम में कैमरा लगे होने की सूचना पर सोमवार की रात में छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। कुलपति डॉ. वंदना सिंह ने छात्राओं केा समझाया तो वह हॉस्टल में चली गईं, लेकिन छात्र मोर्चा संभाल लिए और खूब नारेबाजी किए। शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम भी किया। छात्रों का कहना था कि इस तरह से छात्राओं की गोपनियता को भंग किया जा रहा है। कैमरा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। चीफ प्राक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में पहुंची सर्विलांस टीम ने जब पता किया तो वहां कुछ नहीं मिला। एक नंबर जिससे छात्राओं को फोन करके बताया गया था कि वॉशरूम में कैमरा लगा है वह गोरखपुर का मिला। पता चला कि उसने कुल छह छात्राओं को फोन किया था। पुलिस के अनुसार, चीफ वार्डेन की तहरीर पर इस तरह का मैसेज चलाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।