ई-रिक्शा की टक्कर से टूटा रेलवे क्रासिंग का बूम
पेज दो-- महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता की तेयारी शुरू 0 आज होगी खेलकूद समिति की बैठक 0 जारी किया जाएगा खेल का वार्षिक कैलेंडर 0 कुल छह खेलों का होता
जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जफराबाद-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर स्थित पीली कोठी क्रासिंग 3 बी पर मंगलवार को तेज रफ्तार ई-रिक्शा से टक्कर बूम टूट गया। इससे करीब आधे घंटे तक रास्ता प्रभावित रहा। किसी तरह से रेलवे विभाग के लोगों ने सही करते हुए यातायात बहाल कराया। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जफराबाद की तरफ से एक ई-रिक्शा जौनपुर आ रहा था। पीली कोठी क्रासिंग 3-बी पर पहुंचा था कि रेलवे केबिन पर तैनात केबिन मैन बूम गिरा रहा था। ई-रिक्शा की गति तेज होने के कारण चालक सम्भाल नहीं पाया और गिर रहे बूम से जा टकराया। जिससे बूम टेढ़ा हो गया। उस समय एक मालगाड़ी वहां से निकलने वाली थी। किसी तरह दोनों तरफ के लोगों को रोककर मालगाड़ी को पार कराया गया। इसके बाद केबिन मैन ने विभागीय अधिकारियों को सूचना दिया। सूचना पाकर रेलवे के जूनियर इंजीनियर टीम के वहा पहुंच गए। आधे घण्टे के बाद बूम ठीक हुआ। उसके बाद जाम खत्म हुआ। हालांकि इस दौरान अधिकांश वाहन जगदीशपुर क्रासिंग से होकर निकल गए। आरपीएफ चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने चालक सतीश मौर्य निवासी ककोरगहना थाना सरायख्वाजा को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।