Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरFarmers Union Begins Indefinite Protest Over Demands in Shahganj

अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे भाकियू के कार्यकर्ता

शाहगंज में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है। जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 6 Nov 2024 11:35 PM
share Share

शाहगंज। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर तहसील परिसर में बुधवार से अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है। भाकियू के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पहले एसडीएम राजेश चौरसिया को ज्ञापन दिया फिर धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाकियू के सदस्य पर दर्ज मुकदमें की निष्पक्ष जांच समेत कई मांगों को लेकर एसडीएम को पत्रक सौंपा था। समस्या को हल करने के लिए बुधवार को तहसील परिसर में एक बैठक बुलाई थी। उक्त बैठक में पहुंचे उपजिलाधिकारी ने किसानों को सिर्फ आश्वासन देकर जांच की बात कही। इससे नाराज कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जातीं, यूनियन के सदस्य तहसील परिसर में धरने पर बैठे रहेंगे। इस मौके पर सुरेश गौतम, रवि कुमार, अशोक कुमार, परमेश्वर सिंह, सुरेश कुमार वर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें