एडीएम के आश्वासन पर किसानों ने स्थागित किया धरना
साधन सहकारी समिति गरियांव में धान क्रय केंद्र न खुलने से परेशान किसानों ने रविवार को धरना प्रदर्शन व मार्ग अवरुद्ध करने की तैयारी शुरू कर दी...
साधन सहकारी समिति गरियांव में धान क्रय केंद्र न खुलने से परेशान किसानों ने रविवार को धरना प्रदर्शन व मार्ग अवरुद्ध करने की तैयारी शुरू कर दी थी। कई गांव के किसान मौके पर जुटने लगे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीएम के समझाने बुझाने पर किसानों ने धरना स्थगित कर दिया। धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि तिवारी ने धरना देने जा रहे जत्थे को समझा बुझाकर रोका। तत्पश्चात उन्होंने एडीएम जौनपुर आरपी मिश्र से बात की तो उन्होंने आज ही क्रय केन्द्र खोलवाने का आश्वासन दिया। उनके आश्वासन पर किसानों ने एक सप्ताह के लिए धरना स्थगित कर दिया। क्रय केन्द्र खुलने का आश्वासन मिलने पर किसानों के चेहरे मुस्करा उठे। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह तक क्रय केंद्र नहीं खुला तो सड़क जाम कर देंगे। इस अवसर पर डा.प्रताप नारायण पांडेय, संजय कुमार मिश्र, कमलेश उपाध्याय, जवाहरलाल सिंह चौहान, जयेश मिश्र, मिन्टू यादव, विजय कुमार चौहान, शिव शंकर मिश्र, कृष्णा प्रसाद शुक्ल, यज्ञ प्रताप सिंह, संतोष मिश्र, गोली शुक्ल, मुहम्मद बशीर, विजय जायसवाल अन्य रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।