छुट्टा पशुओं से किसानों की बढ़ी चिंता, बर्बाद हो रही फसल
0 सेमरी, भोगीपुर के ग्रामीणों ने पशु आश्रय स्थलों में भेजवाने की उठायी आवाजकारण करीब एक दर्जन किसान रतजगा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को पशु
जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगरा बादशाहपुर ब्लाक के सेमरी, भोगीपुर के किसानों की फसलें छुट्टा पशु बर्बाद कर रहे हैं। इस समस्या से निपटने में ब्लॉक कर्मियों की उदासीनता के कारण करीब एक दर्जन किसान रतजगा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को पशु आश्रय स्थलों में भेजवाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि उन्होंने ब्लॉक कर्मियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में किसान रविशंकर तिवारी, भोलानाथ तिवारी, रामराज तिवारी, राकेश कुमार तिवारी सहित दर्जनों किसानों को रात भर जागकर रखवाली करनी पड़ रही है। ताकि छुट्टा पशु उनकी फसलों को नुकसान न पहुंचाएं। इससे उनकी सेहत और आजीविका पर भी असर पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि वे अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए परेशान हैं और सरकार से मदद की अपेक्षा कर रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए किसानों ने मांग किया कि जंघई के ग्रामीण क्षेत्र में पशु आश्रय स्थल बनाया जाए। फसल बीमा योजना के तहत कवरेज प्रदान किया जाए, ब्लॉक कर्मियों को जवाबदेह बनाना और उन्हें छुट्टा पशुओं की समस्या का समाधान करने के लिए प्रेरित किया जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चला, ताकि लोग पशुओं न छोड़ें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।