Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsFarmers Day Celebrated in Jaunpur Issues of Electricity Water and Loan Distribution Addressed

खराब नलकूपों की सूची बनाकर मरम्मत के लिए पांच दिन का समय

Jaunpur News - फोटो-03र्यालय संवाददाता। कलकट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें किसानों ने बिजली, पानी और ऋण वितरण में सुस्ती का मुद्दा उठ

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 16 Jan 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। कलकट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें किसानों ने बिजली, पानी और ऋण वितरण में सुस्ती का मुद्दा उठाया। इसपर डीएम डॉ.दिनेश चंद्र ने खराब नलकूपों की सूची बनाकर मरम्मत कराने के लिए सोमवार तक का समय दिया। टेल तक पानी पहुंचाने के दावे पर उन्होने सत्यापन रिपोर्ट मांगी। इस दौरान कृषि, विद्युत ओर उद्यान विभाग के अधिकारी मौजूद थे। डीएम ने एलडीएम को निर्देशित किया कि किसानों को अधिक से अधिक लोन दिया जाए। जिससे कृषि कार्य में सहायता मिलें और जनपद का सीडी रेशियो भी बढ़ाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी किसानों से संवाद स्थापित करें। उनकी आवश्यकता तथा समस्या को सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। कहा कि सम्मान निधि की अगली किस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य की गई है। 31 जनवरी से पहले सभी किसान अपने नजदीकी सीएससी पर जाकर अपनी आईडी बनवा लें, जिससे उन्हें अगली किस्त का लाभ प्राप्त हो सके। डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक ने बताया कि गेहूं क्रय केंद्र एक मार्च से संचालित हो जाएंगे। इसके लिए पंजीकरण किसी भी सीएससी से कराया जा सकता है। एक्सईएन सिंचाई ने बताया कि सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने सत्यापन कराते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। पांच किसानों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अम्बष्ट, उप निदेशक कृषि हिमांशु पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें