समय से करें खरबूज-भिंडी की खेती, होगा लाभ
Jaunpur News - जौनपुर में जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा ने किसानों को भिंडी और खरबूज की समय पर खेती करने की सलाह दी। भिंडी की बुआई के लिए फरवरी-मार्च का समय उपयुक्त है। बीज और खाद की जानकारी दी गई है, जिससे...

जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी डॉ.सीमा सिंह राणा ने किसानों को सलाह दी है कि भिंडी और खरबूज की खेती समय से करें तो लाभ होगा। भिंडी की बुआई करने के लिए फरवरी से मार्च तक का समय अनुकूल है। जिला उद्यान कार्यालय में निदेशालय से भिंडी का काशी प्रगति, काशी क्रान्ति और काशी चमन प्रजाति का 128 किलोग्राम बीज उपलब्ध है। खरबूज का पूसा, मधुरिमा प्रजाति का बीज दो किलो उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार एक हेक्टेयर खेत की तैयारी के लिए 40-50 कुन्तल सड़ी गोबर की खाद, 50 किलोग्राम एनपीके, 16 किलो एमओपी और 16 किलोग्राम यूरिया का प्रयोग करें। बोने के 15-20 दिन बाद सब्जी की प्रथम निराई-गुड़ाई करना फायदेमन्द रहता हैं। भिड़ी बुवाई के लिए कतार से कतार की दूरी 25-30 सेमी एवं कतार में पौधे से पौधे की दूरी 15 से 20 सेमी रखनी चाहिये। बीज की बुआई दो से तीन सेमी गहराई तक करना चाहिए। बुवाई से पूर्व भिंड़ी के बीजो को तीन ग्राम मेन्कोजेब, कार्बेन्डाजिम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करना चाहिये। योजना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि भिंडी व खरबूज का बीज नगद मूल्य पर लेने के लिए इच्छुक किसान जिला उद्यान कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।