कास्तकार ने एसडीएम से लगाई गुहार
मुंगराबादशाहपुर के धौरहरा वार्ड के किसान घनश्याम पाण्डेय निजी नलकूप के लिए बोरिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। विकास खण्ड कार्यालय और नगर पालिका प्रशासन प्रमाण पत्र जारी...
मुंगराबादशाहपुर। नगर के धौरहरा वार्ड निवासी काश्तकार घनश्याम पाण्डेय निजी नलकूप के लिए बोरिंग कराने के बाद बोरिंग सर्टिफिकेट के लिए दर दर भटक रहे हैं। विकास खण्ड कार्यालय सर्टिफिकेट देने के लिए अपने को अधिकार क्षेत्र से बाहर बता रहा है। नगर पालिका प्रशासन प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था न होने की बात कर रहा है। ऐसे में कास्तकार ने शनिवार को एसडीएम मछलीशहर सौरभ कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बोरिंग सार्टिफिकेट दिलाने की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र में कास्तकार ने बताया है कि वह दो वर्षों से सूखे की मार झेलते हुए निजी नलकूप लगवाने के लिए बैंक से ऋण लेकर बोरिंग करवाया और विद्युत मोटर लगाया। नलकूप चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन लेने जब विद्युत उप केन्द्र पर गया तो उससे बोरिंग सर्टिफिकेट की मांग की गई। अब वह ब्लाक व नगर पालिका कार्यालय का चक्कर लगा रहा है लेकिन कहीं से बोरिंग सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।