Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरFarmer s Day Celebrated in Jaunpur Officials Address Seed Distribution Issues and Agricultural Concerns

किसान दिवस में उठा बरसीम के बीज वितरण न होने का मुद्दा

जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयाजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 20 Nov 2024 11:32 PM
share Share

जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयाजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में हुए आयोजन में किसानों ने बरसीम का बीज केंद्रों पर वितरित न होने की बात उठायी। इसपर डीएम ने नाराजगी जताते हुए जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वितरण का निर्देश दिया। इस दौरान खाद, बीज की उपलब्धता और नहर की सफाई में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।

डीएम ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि पशुओं के वैक्सीन/टीकाकरण शत प्रतिशत किए जाएं। एआर कॉपरेटिव और जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में खाद एवं उर्वरक की समस्या न होने पाए। एक्सईएन सिंचाई को निर्देशित किया कि नहरों की सफाई गुणवत्ता पूर्ण की जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्लास्टिक का प्रयोग करना बंद करें। किसानों की शिकायतों के निस्तारण के प्रति शासन अत्यंत गंभीर है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को पात्रता के अनुसार लाभ प्रदान किया जाए, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। इस मौके पर सीडीओ साईं तेजा सीलम, उप निदेशक कृषि हिमांशु पांडेय आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें