Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsFarewell and Fresher Party Celebrated at Ashirwad Nursing College

फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

Jaunpur News - जलालपुर के आशीर्वाद नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में रविवार को एक फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें नए छात्रों और पासआउट छात्रों को सम्मानित किया गया। संस्थान के चेयरमैन ने मानवता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 2 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

जलालपुर। क्षेत्र के आशीर्वाद नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज छितौना में रविवार को फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें नवागत फ्रेशर और पासआउट फेयरवेल छात्रों को सम्मानित किया गया। उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन डॉ. विनोद कुमार एवं डॉ. अंजू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने फ्रेशर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं है बल्कि यह मानवता की सेवा का सबसे पवित्र कार्य है। छात्रों ने सांस्कृतिक में डांस, गायन, मिमिक्री और शैक्षिक खेल कराए गए। मिस फ्रेशर एवं मिस्टर फ्रेशर तथा मिस फेयरवेल एवं मिस्टर फेयरवेल का चयन कर छात्रों को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्षता अशोक कुमार व संचालन जीएनएम की छात्राएं खुशी एवं सुप्रिया ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कन्नौजिया, यदुनाथ दुबे, तिलकधारी पटेल, आरडी चौधरी, ओमप्रकाश चक्रवर्ती, उप प्रधानाचार्य वंदना यादव, राजेंद्र प्रसाद, श्यामजीत यादव, प्रमोद कन्नौजिया, पवन यादव, हरिश्चंद्र, अवधेश शुक्ला, दीपक, शैलेंद्र साक्षी, रीना, अस्मीन, शिवांगी, रोलम, निधि, शालिनी, सुनीता, मोनिका आदि रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें