तीन करोड़ लोगों का चहेता किन्नर के चालक को मारी था गोली
Jaunpur News - जौनपुर,संवाददाता अपने तरह तरह के वीडियो से करीब तीन करोड़ लोगों के दिलों
जौनपुर,संवाददाता अपने तरह तरह के वीडियो से करीब तीन करोड़ लोगों के दिलों पर राज करने वाला यूट्यूबर चंद रुपयों के लिए एक किन्नर के चालक की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने बताया कि गोपाल विश्वकर्मा को गोली मारने वाला कोई पेशेवर अपराधी नही बल्की एक नामी गिरामी यूट्यूबर है। जिसके करीब तीन करोड़ सब्सक्राइबर्स है।
लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रशीदाबाद मोहल्ले में दो जनवरी की शाम साढ़े छह बजे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर किन्नर के ड्राइबर गोपाल शर्मा उर्फ गोपाल विश्वकर्मा पुत्र अमरदेव निवासी गुरू गोविन्द सिंह नगर अजमतगढ़ जिला आजमगढ़ की गोली मारकर की हत्या कर दी थी। हत्याकाण्ड का पर्दाफास करने के लिए चार टीमें गठित थी। लाइनबाजार पुलिस ने रामघाट के पास साजिशकर्ता बृजलाल प्रजापति उर्फ अंशू, शुटर अंकित कनौजिया, विनोद विन्द और प्रदीप विन्द को गिरफ्तार कर लिया।
पुछताछ व सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि ड्राइबर को गोली अंकित कनौजिया ने मारा था। उसने आठ लाख रूपये की सुपारी पर इस मर्डर को किया था। अंकित एक चर्चित यूट्यूबर है उसके तीन करोड़ सब्सक्राइबर्स है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।