Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरExtended Deadline for Online Exam Forms at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

पीयू ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियों में किया विस्तार

0 अब 28 अक्तूबर तक किया जा सकेगा ऑनलाइन आवेदन ने लिया फैसला जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के छा

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 26 Oct 2024 12:44 AM
share Share

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों को फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब वह 28 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह फैसला विवि प्रशासन ने महाविद्यालय के प्रबंधकों व प्राचार्य के प्रयास करने पर लिया है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जौनपुर, गाजीपुर और हंडिया महाविद्यालय, प्रयागराज के सत्र 2024-25 के स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के साथ बीबीए, बीसीए, एलएलबी और एलएलएम जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने, सत्यापन और शुल्क जमा करने की तिथियां बढ़ाई गई हैं। अब परीक्षा फॉर्म भरने और ऑनलाइन सत्यापन की प्रक्रिया 26 से 28 अक्तूबर तक की जा सकेगी। जबकि सत्यापन एवं शुल्क जमा करने के लिए 27 से 30 अक्टूबर 2024 तक का समय दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने यह भी कहा कि सभी महाविद्यालय सुनिश्चित करें कि इन तिथियों के भीतर शत-प्रतिशत छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरवा लिया जाए। ताकि किसी भी छात्र का परीक्षा में शामिल होने का अवसर न छूटने पाए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालयों से अपेक्षा की है कि वह निर्धारित समय सीमा का पालन करते हुए छात्रों के फॉर्म भरने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें