Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरExaminers Boycott Evaluation at Purvanchal University Due to Poor Facilities

पूविवि. में मूल्यांकन कार्य का परीक्षकों ने किया बहिष्कार

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुरुवार को परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। पंखा-लाइट नहीं चलने के कारण परीक्षक परेशान हो गए। दो घंटे के बहिष्कार के बाद कुछ लाइट और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 22 Aug 2024 01:55 PM
share Share

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बाला साहब देवरस मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन कार्य का परीक्षकों ने गुरुवार को बहिष्कार कर दिया। दो घंटे तक चले बहिष्कार में विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ लाइटों और पंखों को ठीक किया। इसके बाद फिर मूल्यांकन शुरू हुआ। विश्वविद्यालय परिसर के बाला साहब देवरस मूल्यांकन केंद्र पर बीएड, एमएड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा था। इसी दौरान गुरुवार को सुबह परीक्षक मूल्यांकन कार्य करने पहुंचे, लेकिन पंखा-लाइट नहीं चल रही थी। परीक्षक मूल्यांकन करने लगे तो अधेरे मे परेशान हो गए। इसके बाद परीक्षक आक्रोश जताते हुए मूल्यांकन कार्य बंद कर दिया। बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जिम्मेदार लोग पहुंचे और कुछ लाइट व पंखे ठीक किया। दो घंटे बहिष्कार के बाद परीक्षकों ने पुनः मूल्यांकन के लिए राजी हो गए, लेकिन विरोध जताते हुए कहा कि बिजली, पंखा, लाइट के साथ-साथ पानी की उचित व्यवस्था की जाए अन्यथा परीक्षक मूल्यांकन का बहिष्कार कर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें