Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsExaminations Begin at Veer Bahadur Singh Purvanchal University with Monitoring Teams

आठ टीमें करेंगी यूजी-पीजी की परीक्षा की निगरानी

Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिसके

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 25 April 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
आठ टीमें करेंगी यूजी-पीजी की परीक्षा की निगरानी

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिसके लिए उड़ाका दल का गठन किया गया है। आठ टीमें गठित की गई हैं। एक टीम में एक संयोजक, दो पुरुष और महिला होंगी। यूजी पीजी की परीक्षा 377 केंद्रों पर चल रही है। इन्हीं परीक्षाओं की निगरानी करने के लिए टीम गठित की गई है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जौनपुर और गाजीपुर के यूजी, पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं 21 और पीजी की 23 अप्रैल से शुरू हो गई हैं। परीक्षाओं की सूचिता बनाए रखने के लिए उड़ाका दल की आठ टीमों का गठन किया गया है। जिसमें चार टीमें गाजीपुर में निगरानी करेंगी और चार टीम में जौनपुर की परीक्षाओं का निगरानी करेंगी। एक टीम में एक संयोजक तीन सदस्य होंगे। जिसमें एक महिला सदस्य शामिल रहेंगी। परीक्षाओं की सूचिता बनाए जाने के लिए दिशा निर्देश दे दिया गया है। इसके अलावा पेपर वितरण के लिए जौनपुर और गाजीपुर को मिलाकर 18 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। यहां से जिलेवार नोडल केंद्रों से पेपर वितरित किए जा रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शासन के दिशा निर्देश अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें