Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsExamination Schedule for LLB BCA and BBA Courses Released by Veer Bahadur Singh Purvanchal University

विश्वविद्यालय ने एलएलबी का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया

Jaunpur News - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने एलएलबी, बीसीए और बीबीए पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है। ये परीक्षाएं एकल पाली में आयोजित होंगी। एलएलबी की परीक्षाएं 17 से 29 जनवरी तक,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 14 Dec 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने अपने परिसर और संबद्ध गाजीपुर व जौनपुर के कॉलेजों में आयोजित होने वाली एलएलबी, बीसीए और बीबीए पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं एकल पाली में आयोजित की जाएंगी। एलएलबी प्रथम वर्ष की 17 जनवरी से 29 जनवरी तक परीक्षा चलेगी। तृतीय सेमेस्टर की 18 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी। पांचवा सेमेस्टर की 17 जनवरी से 24 जनवरी तक चलेगी। बीसीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाए 17 जनवरी से 24 जनवरी तक चलेगी।तृतीय सेमेस्टर: 18 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेगी।पांचवा सेमेस्टर: 17 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। बीबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 17 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी। तृतीय सेमेस्टर परीक्षा 18 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी।पांचवा सेमेस्टर की परीक्षा 17 जनवरी से 27 जनवरी तक होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तीन घंटे की अवधि में आयोजित होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने जानकारी दी कि परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें