Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरExam Form Submission Deadline Extended for 50 000 Students in Jaunpur and Ghazipur

50 हजार से अधिक छात्रों को मिली राहत

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी के विषम सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। तकनीकी दिक्कतों के कारण 50 हजार से अधिक छात्र फॉर्म नहीं भर सके थे। कुलपति ने छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 20 Nov 2024 12:41 AM
share Share

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। इसके कारण जौनपुर और गाजीपुर के 50 हजार से अधिक छात्रों को बड़ी राहत मिली है। विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर गाजीपुर के करीब पांच सौ से अधिक कॉलेज के 50 हजार से अधिक छात्र यूजी पीजी विषम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म तकनीकी दिक्कतों के चलते नहीं भर सके थे। इसकी जानकारी कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह को हुई तो उन्होंने छात्रों को फॉर्म भरने का तीन दिन का अवसर प्रदान करते हुए आदेश कर दिया। जिसके क्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने जौनपुर गाजीपुर के 19 नवंबर से लेकर 21 दिसंबर तक की तिथि बढ़ाते हुए छूटे हुए छात्रों को समर्थ पोर्टल पर लगिन करने व परीक्षा फॉर्म भरने का अवसर दिया है। कहा है कि इन्हीं तीन दिन के अंदर सभी छात्र अपना परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरते हुए समर्थ पोर्टल पर अपडेट करें। इस निर्णय से जौनपुर गाजीपुर के करीब 50 हजार से अधिक छात्रों को बड़ी राहत मिल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें