Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरExam Form Dates Announced by Purvanchal University for Odd Semesters

फॉर्म भरने की तिथि घोषित

जौनपुर। पूर्वान्चल विश्वविद्यालय ने गाजीपुर और जौनपुर के महाविद्यालयों के लिए विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के फार्म भरने की तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। प्री पीएच.डी कोर्सवर्क परीक्षा के लिए फार्म भरने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 2 Oct 2024 12:33 AM
share Share

जौनपुर। पूर्वान्चल विश्वविद्यालय ने गाजीपुर और जौनपुर के सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय परिसर के विभागों के लिए विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के फार्म भरने की तिथियों की घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू है। 15 अक्टूबर तक फार्म भरा जाएगा।

परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-23 के प्री पीएच.डी कोर्सवर्क की परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अब परीक्षा फार्म 5 अक्टूबर तक भरे और जमा किए जा सकते हैं। बी.एस-सी (कृषि) द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर, और एम.एस-सी (कृषि) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथियों को बढ़ाया गया है। परीक्षा फार्म भरने और सत्यापन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है, जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है।

प्रपत्र पूर्ण न होने पर होगी कार्रवाई

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र सिंह ने निर्देश दिया कि बगैर फिटनेस प्रमाण पत्र स्कूलों में वाहन संचालित न किए जाय। एआरटीओ विभाग ने समस्त स्कूल प्रबंधको को पत्र भेजकर फिटनेस प्रमाण पत्र लेने के लिए कहा गया है। यदि कोई वाहन बिना प्रपत्र पूर्ण किये संचालित पाया जाता है तो उन विद्यालय के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें