छह विश्वविद्यालय के बाह्य परीक्षकों का मूल्यांकन कोटा निर्धारित
Jaunpur News - 0 30 दिसंबर से शुरू होगी यूजी और पीजी की उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन के यूजी पीजी के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए बाह्य परीक्षकों का कोटा निर
जौनपुर,संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के यूजी पीजी के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए बाह्य परीक्षकों का कोटा निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही 30 दिसंबर से मूल्यांकन कार्य शुरू होने के लिए परीक्षको को निर्देश शुक्रवार को जारी किया गया। यूजी पीजी वर्ष 2024-25 विषम सेमेस्टर की परीक्षा अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं। विश्वविद्यालय मूल्यांकन की तैयारी में जुटा है। 30 दिसंबर से मूल्यांकन कार्य बाला साहब देवरस मूल्यांकन केन्द्र पर शुरू होगा। पहले दिन यूजी पीजी के शिक्षाशास्त्र व वाणिज्य विषयों के कापियो का मूल्यांकन होगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने बाह्य परीक्षकों का कोटा निर्धारित किया है। जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अलावा महाराजा सुहेलदेव राजभर विश्वविद्यालय आजमगढ़, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, प्रो राजेंद्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के परीक्षकों को यह सूचना दी गई है। उन्हें मूल्यांकन के लिए बुलाया गया है। उन्हें अधिकतम 25 फ़ीसदी की सीमा तक ही मूल्यांकन करने का अधिकार प्राप्त होगा। जिन विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं कम होंगी। आंतरिक परीक्षक 75 फीसदी सीमा तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर सकेंगे। विवि प्रशासन ने कहा कि बिना उत्तर पुस्तिकाओं को पढ़े जो परीक्षक कापी जांचेगा, पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।