पीयू में परीक्षा के साथ ही परिणाम देने की कवायद
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने समय के साथ परिणाम देने की कवायद तेज कर दी है। परिसर में संचालित प्रोफेशनल कोर्सेज के परिणाम देने की तैयारी अंतिम चरण में है। साथ ही एक पखवारे सम्पन्न हुई...
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने समय के साथ परिणाम देने की कवायद तेज कर दी है। परिसर में संचालित प्रोफेशनल कोर्सेज के परिणाम देने की तैयारी अंतिम चरण में है। साथ ही एक पखवारे सम्पन्न हुई बीएड की सेमेस्टर परीक्षाओं से आ रही कापियों का मूल्यांकन जनवरी के मध्य से शुरू होगा। एलएलबी की परीक्षा अभी संचालित है। परीक्षा के साथ ही कापियों की कोडिंग के बाद मूल्यांकन शुरू होगा।
विश्वविद्यालय परिसर में इंजीनियरिंग फार्मेसी, इंजीनियरिंग, विज्ञान संकाय समेत डेढ़ दर्जन विषय संचालित होते हैं। इनकी परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। अब परिणाम तैयार किया जा चुका है। मूल्यांकन प्रभारी डा. राजकुमार सोनी के मुताबिक परिणाम देने की तैयारी अंतिम दौर में है। शीघ्र परिणाम घोषित किया जायेगा।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएड एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा उत्तर पुस्तिकाएं तेजी के साथ मूल्यांकन केंद्र मंगवा रहा है। बीएड की सेमेस्टर परीक्षा समाप्त हो चुकी है। जबकि एलएलबी की परीक्षा अभी चल रही है, जो 10 जनवरी तक चलेंगी।
इधर पूर्वांचल विश्वविद्यालय बीएड की कापियों को संबंधित कालेजों से शीघ्र भेजने के लिए निर्देश दिया है। जिससे समय से कोडिंग शुरू हो सके। बीएड और एलएलबी के कापियों एकत्रित करने के बाद जनवरी के मध्य में दोनों उत्तर पुस्तिकाओं का एक साथ मूल्यांकन कराया जाएगा। मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की सूची भी तैयार की जा रही है। केन्द्रों को कापियां निर्धारित समय में भेजने का निर्देश दिया है। मूल्यांकन कार्य कोडिंग के साथ सघन कैमरे के निगरानी में होगी। परीक्षा में कुल 25 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए हैं। जिनकी उत्तर पुस्तिका डेढ़ लाख से अधिक होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।