ईओ ने कीटनाशक दवाओं का कराया छिड़काव
खेतासराय। हिन्दुस्तान संवाद प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए खेतासराय...
खेतासराय। हिन्दुस्तान संवाद
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए खेतासराय नगर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। नगर में साफ सफाई और सेनिटाइजेशन की व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को कस्बे के भीड़भाड़ वाले स्थानों और आवासीय गलियों में सेनिटाइज किया गया।
कस्बा में कोरोना के प्रति लोगों में लापरवाही भी देखी जा रही है। लोगों में कोरोना का जैसे कोई भय ही नहीं है। ग्राहक से लेकर दुकानदार तक भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। बाजार में लोगों को बिना मास्क के खुलेआम घूमते देखा जा सकता है। फिर भी नगर प्रशासन साफ सफाई और दवा के छिड़काव को लेकर मुस्तैद है। नालियों की सफाई करने के साथ सुबह सेनिटाइज भी सफाईकर्मियों से कराया जा रहा है। मेनरोड पर टैंकर से दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। जबकि गलियों में सफाईकर्मियों से कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए ईओ अमित कुमार ने नगर वासियों से मास्क लगाने और शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आपील की है। दुकानदारों से कहा है कि दुकान का कूड़ा करकट इधर उधर न फेंके। बल्कि निकट के कूड़ेदान में रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।