राम-केवट संवाद की लीला देख भावुक हुए श्रोता
शाहगंज के गोड़िला फाटक बाजार में श्री बजरंग नवयुवक रामलीला समिति ने रामलीला का मंचन किया। पांचवे दिन प्रभु श्रीराम, सीता और लक्ष्मण की आरती के बाद राम-केवट संवाद की लीला प्रस्तुत की गई। भगवान राम ने...
शाहगंज। गोड़िला फाटक बाजार में श्री बजरंग नवयुवक रामलीला समिति की तरफ से आयोजित रामलीला मंचन के पांचवें दिन गुरुवार को प्रभु श्रीराम-सीता, लक्ष्मण की आरती के बाद रामलीला की शुरूआत हुई। कलाकारों ने रात में राम-केवट संवाद की लीला की। जिसे देख श्रोता भावुक को गए। भगवान राम माता-पिता की आज्ञा के पालन के लिए मां सीता व अनुज लक्ष्मण के साथ वन की ओर प्रस्थान करते हैं। जहां पर उन्हें अयोध्यावासी मार्ग रोककर विनती करते हैं कि प्रभु आपके वन चले जाने से अयोध्या की खुशियां समाप्त हो जाएंगी। भगवान राम सभी को समझाते हैं और मार्ग छोड़ने को कहते हैं। इसके बाद राम-केवट संवाद का कलाकारों ने लीला की। भगवान राम मंत्री सुमंत के साथ गंगा के तट पर पहुंचते हैं। जहां निषाद राज केवट से भगवान राम की मुलाकात होती है। अहिल्या उद्धार सहित अन्य लीलाओं का मंचन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष रोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, निर्देशक राजेश गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता समेत अन्यमौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।