अभियान चलाकर165 बकाएदारों का काटा गया कनेक्शन
जौनपुर के केराकत और खेतासराय क्षेत्र में बिजली विभाग ने अभियान चलाकर 165 लोगों के कनेक्शन काट दिए। इस दौरान 254 उपभोक्ताओं का कनेक्शन चेक किया गया और 65 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। 2.30 लाख रुपये...
जौनपुर। जिले के केराकत व खेतासराय क्षेत्र में बिजली विभाग ने अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। बिजली बकाया होने पर 165 लोगों का कनेक्शन काटा गया। हिंस थानागद्दी के अनुसार बिजली विभाग के नई बाजार फीडर के अधिशासी अभियन्ता दिव्य रंजन के नेतृत्व में पांच टीमों ने अभियान चलाकर चेकिंग किया। 254 बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन चेक किया गया। 65 बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया। 25 उपभोक्ताओं का कनेक्शन घरेलू से वाणिज्यिक में किया गया। 15 किलोवाट की भार वृद्धि की गई। 9 खराब मीटर को चिन्हित के मीटर बदलने की कार्यवाई की गई। 65 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई। मौके पर उपखण्ड अधिकारी थानागद्दी मनीष कुमार, उपखण्ड अधिकारी जलालपुर राहुल कुमार, संजीव कुमार भास्कर, संजीव कुमार राम, अवर अभियंता नयी बाजार गौरव विश्वकर्मा, पिंटू कुमार, कृपा शंकर पटेल, दिलीप कुमार, पंकज व चित्रसेन प्रसाद उपस्थित रहे।
हिंस खेतासराय के अनुसार
विद्युत विभाग की ओर से बुधवार को मानीकला में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। विद्युत बिल भुगतान न करने वाले एक सौ बकाएदारों की लाइन काट दी गई। विभाग के अचानक चेकिंग अभियान से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।
विभागीय कर्मचारियों के अनुसार उप खण्ड अधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में गठित टीम में जेई संजय लाल, धर्मेंद्र कुमार, देवेन्द्र कुमार यादव, लाइनमैन दयाराम, सिराज, जावेद, प्रमोद समेत अन्य विद्युत कर्मी शामिल रहे। शाम तक 2.30 लाख बकाया बिल जमा कराया गया। एसडीओ ने चेकिंग के दौरान विच्छेदन से बचने के लिए बिल भुगतान समय से करने की उपभोक्ताओं से अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।