Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरElectricity Bill Shocker Shahganj Vendor Receives 72 Lakh Bill

फूल्की और चाट बेचने वाले को थमाया 72.32 लाख का बिजली बिल

शाहगंज में बिजली विभाग ने एक युवक को 72 लाख रुपये का बिल भेजा, जिससे वह परेशान हो गया। पिंटू गुप्ता, जो चाट और चाऊमीन बेचता है, ने कहा कि इतने बड़े बिल को चुकाना उसके लिए संभव नहीं है। इस घटना से उसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 7 Sep 2024 09:18 AM
share Share

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा किस तरह से बिजली बिल में मनमानी की जाती है इसका नमूना शाहगंज में देखने को मिला। यहां फूल्की और चाट बेचने वाले एक युवक के पास 72 लाख रुपये का बिजली बिल भेजा गया है। बिल देखते ही उपभोक्ता के होश उड़े हुए हैं। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित विवेकानंद तिराहा निवासी पिंटू गुप्ता चाउमीन व चाट की दुकान चलाते हैं। इन्हें दस अगस्त को 72 लाख 32 हजार 253 रुपये का बिजली बिल मोबाइल पर आ गया। बिल देखते ही इनके पैरों तले जमीन खिसक गई। हालत यह हो गयी की इनका बीपी बढ़ने से तबियत खराब हो गई। फिलहाल विभाग द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है। पिंटू गुप्ता कहते हैं कि मैं चाऊमीन बेच परिवार का पेट पालता हूं। इतना अधिक बिजली का बिल है कि जमीन जायदाद सब बेच दूं तब भी नहीं भर पाऊंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख