Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरElectric engine reached Non track in Jaunpur pushed it back

जौनपुर में इलेक्ट्रिक इंजन नान ट्रैक पर पहुंचा, धक्का देकर ले गए पीछे

स्थानीय जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन बुधवार को नान इलेक्ट्रिक ट्रैक पर ले जाने से इलेक्ट्रिक प्वाइंट फेल हो गया। इससे एक घंटे तक रेल मार्ग जाम रहा। उसे रेलकर्मियों और यात्रियों की मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 4 Dec 2019 07:26 PM
share Share

स्थानीय जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन बुधवार को नान इलेक्ट्रिक ट्रैक पर ले जाने से इलेक्ट्रिक प्वाइंट फेल हो गया। इससे एक घंटे तक रेल मार्ग जाम रहा। उसे रेलकर्मियों और यात्रियों की मदद से धक्का मारकर पीछे की ओर ले जाया गया। इसके बाद रेल रूट ठीक हो सका। बुधवार को रेलकर्मियों की अदूरर्दिशता के चलते जंक्शन पर पहले से खड़ी गिट्टी लदी बोगी के लिए इलेक्ट्रिक इंजन ट्रैक चेंज कर रहा था। इस दौरान इसे नान इलेक्ट्रिक ट्रैक पर ले जाया गया जिससे प्वाइन्ट फेल हो गया और पूरा सिग्नल सिस्टम बैठ गया।

इस बीच 15018 काशी एक्सप्रेस अप पूर्वी आउटर पर और दुर्घ से छपरा जाने वाली 11559 सारनाथ एक्सप्रेस डाउन पश्चिमी आऊटर पर खड़ी हो गई। रेल कर्मियों के हाथ पांव फूलने लगे। यात्रियों की मदद से धक्का मार कर बीच ट्रैक से इंजन हटाने का प्रयास किया गया। किसी तरह ट्रेनों को वहां से रवाना किया गया। इस सम्बन्ध में जंघई जंक्शन के अधीक्षक शिव कुमार यादव का कहना है कि इंजन के इलेक्ट्रिक होने की सूचना नहीं थी इसलिए ट्रैक नम्बर पांच पर रिसीव हो गया। चूक कहां हुई इसकी जांच की जा रही है। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें