Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsElectric Department s Blunder New Transformer Replaced with Burnt One in Mirzapur Purwa

सही ट्रांसफार्मर उठाकर ले गए और जला लगाने का आरोप

Jaunpur News - मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर से सटे पहाड़पुर गांव के मिर्जापुर पुरवा में विद्युत विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 26 Feb 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
सही ट्रांसफार्मर उठाकर ले गए और जला लगाने का आरोप

मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर से सटे पहाड़पुर गांव के मिर्जापुर पुरवा में विद्युत विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है। गांव में लगे नए सही ट्रांसफार्मर को उठा कर ले गए और उसके स्थान पर जला हुआ पुराना ट्रांसफार्मर लगाकर चले गए। गांव वाले एक सप्ताह से फोन कर गुहार लगा रहे हैं कि जला ट्रांसफार्मर बदला जाए लेकिन बिजली विभाग सुनने को तैयार नहीं है।

गांव के लोगों ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री विद्युत योजना के तहत पुरवा में सोलह केवी के पांच ट्रांसफार्मर लगाए गए थे। सभी सुचारू रूप से चल रहे थे। एक सप्ताह पहले बिना किसी शिकायत के विभाग ट्रांसफार्मर खोल रहा था। गांव के लोगों ने विरोध किया तो 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही। दूसरे दिन विभाग ने ट्रांसफार्मर लगा दिया। ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू नही की गई। दो दिन बीत जाने के बाद सप्लाई नहीं चालू हुई तो ग्रामीणों ने विभाग से शिकायत की। लाइनमैन जब आकर ट्रांसफॉर्मर चालू करने लगे तो सप्लाई चालू नहीं हुई। सप्लाई जोड़ने आए विद्युत कर्मियों के अनुसार जला हुआ पुराना ट्रांसफार्मर लगा है। जिसमें तेल भी नही है। जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की तो उन्होनें 1912 पर काल कर शिकायत दर्ज़ करने को कहा। अइस बारे में जब एसडीओ आदित्य भारद्वाज से बात की गई तो उन्होनें बताया लोड क्षमता बढ़ाने के शिकायत के बाद ही ट्रांसफार्मर बदला गया है। यदि नया जल गया है तो 24 घंटे के अंदर बदल दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें