वृद्धा से 10 हजार रुपये की छिनैती
Jaunpur News - नौपेड़वा के सलारपुर गांव में एक वृद्ध महिला का झोला छीन लिया गया, जिसमें दस हजार रुपये थे। महिला एक रिश्तेदार को पैसे देने के लिए जा रही थी। बाइक सवार ने उसे धोखे से बैठाया और फिर झोला छीनकर भाग गया।...
नौपेड़वा। बक्शा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के पास बाइक सवार वृद्ध महिला का झोला छीनकर उसमें रखा दस हजार रुपये छीनकर आरोपी फरार हो गया। पीड़ित महिला थाने पहुंची और पुलिस को जानकारी दी। थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी गांव निवासी महिला मरियम ने बताया कि बुधवार की शाम एक रिश्तेदार को दस हजार रुपये देने के लिए घर से जौनपुर के निकली। रुमाल में पैसा बांधकर झोले में रख रास्ते से जा रही थी तभी एक बाइक सवार पहुंच जौनपुर जाने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। बाइक सवार सलारपुर गांव के समीप हाइवे पर बाइक खड़ी कर पेशाब किया। वापस आते ही उसने मेरा झोला छीनकर रुपया निकालकर बाइक लेकर भाग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।