ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
Jaunpur News - जौनपुर के चन्दवक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीरीबारी में एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मृत्यु को प्राप्त हुआ। मृतक की पहचान नहीं हो सकी, जबकि पुलिस ने शव को पीएम हाउस के मोर्चरी...
जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीरीबारी में औड़िहार-डोभी रेलवे ट्रैक पर अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। चौकी प्रभारी पतरही धर्मेन्द्र दत्त मौके पर पहुंच गए। आने-जाने वाले राहगीरों एवं स्थानीय आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक इकहरा बदन, नीले गाड़े कलर का लोअर तथा काले रंग का जैकेट तथा सफेद काला स्वेटर पहने हुए था। मृतक की उम्र लगभग 70 साल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस के मोर्चरी में रखने के लिए भेज दिया और अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की शिनाख्त करने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।