घुरहू बिंद के परिजनों के लिए मांगी सहायता
Jaunpur News - मछलीशहर के केवट सामाजिक सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान की जेल में मृत घुरहू बिंद के गरीब परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, आवास और...

मछलीशहर। केवट सामाजिक सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि पाकिस्तान की जेल में बंद बसीरहा गांव निवासी घुरहू बिंद की मृत्यु पर उनके परिजनों को भारत सरकार और प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता दे। क्योंकि घुरहू बिंद बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं। इसलिए उनके परिवार को 50 लाख आर्थिक सहायता के साथ आवास एवं बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाए। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ट्रेनी आईएएस ज्योत्सना सिंह ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन देने वालों में केवट सामाजिक सेवा फाउंडेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसी राम केवट, सूरज केवट, राम आसरे बिंद, दीपक बिंद, नीरज बिंद, अशोक कुमार बिंद आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।