ई अधिगम वर्तमान परिवेश में आवश्यक
जौनपुर। निज संवाददाता टीडी पीजी कालेज के बलरामपुर हाल में रविवार को शिक्षा में...
जौनपुर। निज संवाददाता
टीडी पीजी कालेज के बलरामपुर हाल में रविवार को शिक्षा में ई अधिगम की भूमिका पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ.समर बहादुर सिंह ने उद्घाटन उद्बोधन व अतिथियों का परिचय कराया। संगोष्ठी के सह संयोजक डॉ.सुधांशु सिन्हा ने विषय वस्तु प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्रो.पी एन सिंह मुख्य अतिथि ने ई अधिगम को वर्तमान परिवेश में आवश्यक बताया। बीएचयू शिक्षा संकाय के सहायक आचार्य डॉ.पंकज सिंह ने ई संसाधन में लाइसेंसिग एवं वैधता पर चर्चा की। महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने शिक्षा में वर्तमान आवश्यकता के रूप में ई अधिगम की आवश्यकता को स्वीकारा। शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.विनय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन डॉ.अजय कुमार दूबे ने किया। इस मौके पर समन्वयक डॉ.रीता सिंह, आयोजन सचिव डॉ.श्रद्धा सिंह, डॉ.जे पी सिंह, डॉ.अरविंद सिंह, डॉ.वंदना शुक्ला, डॉ.सुलेखा सिंह, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, डॉ.अरुण कुमार सिंह, कुँवर शेखर गुप्ता, आलोक कुमार सिंह, डॉ.गीता सिंह, डॉ.सीमांत एवं वैभव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।