राहुल ने नीट पीजी परीक्षा में प्राप्त किया 240वीं रैंक
Jaunpur News - महेंद्र विश्वकर्मा के पुत्र डॉ. राहुल विश्वकर्मा ने नीट पीजी परीक्षा में 240वीं रैंक प्राप्त की है। उन्होंने मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में न्यूक्लियर मेडिसिन में प्रवेश लिया है। उनके दादा का...
नौपेड़वा। बक्शा ब्लॉक के सोनवर गांव निवासी महेंद्र विश्वकर्मा के पुत्र डॉ. राहुल विश्वकर्मा ने नीट पीजी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में 240वीं रैंक प्राप्त किया है। उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में न्यूक्लियर मेडिसिन में प्रवेश पाकर चिकित्सा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है। डॉ. राहुल की इस सफलता के पीछे उनके दादा मुन्नू राम विश्वकर्मा का हाथ है। क्योंकि उनका सपना था कि परिवार से कोई डॉक्टर बने। राहुल ने इस सपने को साकार कर दिया। डॉ. राहुल के चाचा रवींद्र ने बताया कि राहुल ने सीमित संसाधनों के बावजूद मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। 25 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न
मुफ्तीगंज। शारदा सहायक खंड- 23 से निकली तीन किमी लम्बी जमुआरी माइनर की सफाई आधा अधूरा हो सका है। इससे नहर में पानी आगे नहीं बढ़ रहा है। जिसके चलते पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में चला गया। इससे एक एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गयी। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि माइनर की पूरी सफाई करायी जाए। जब तक सफाई नहीं हो जाती भुगतान नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।