Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDonation of Hay to Cattle District Magistrate Honors Five Donors in Jaunpur

गोवंशों के लिए भूसा दान करने वालों का हुआ सम्मान

Jaunpur News - चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भूसा दान लेने का अभियान चलाया जा रहा है। चार दिन के भीतर जनपद में समाजसेवियों, किसानों व ग्राम प्रधानों की ओर

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 25 April 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
गोवंशों के लिए भूसा दान करने वालों का हुआ सम्मान

जौनपुर, संवाददाता। जिले की गौशालाओं में रखे गए गोवंशों के लिए भूसा दान करने वाले पांच लोगों को जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में गुरुवार को सम्मानित किया। डीएम ने उन्हें अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ और प्रमाण पत्र दिया। डीएम ने कहा कि गोवंशों के चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भूसा दान लेने का अभियान चलाया जा रहा है।

चार दिन के भीतर जनपद में समाजसेवियों, किसानों व ग्राम प्रधानों की ओर से दान किए गए सात हजार कुंतल भूसा इकठ्ठा किया गया है। जनपद में दान के माध्यम से करीब तीस हजार कुंतल भूसा संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। यह लक्ष्य इस महीने के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले ज्ञान प्रकाश सिंह ने 251 कुंतल, उमाशंकर सिंह ने 30 कुंतल, गया प्रसाद अग्रहरि ने 30 कुंतल, जय हिंद ने 22 कुंतल और धर्मेंद्र यादव ने 15 कुंतल भूसा दान किया है। डीएम ने समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि शिवा सिंह के अलावा अन्य चारों दान दाताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें