बदलापुर के एथलिटो का टीडी कालेज में बजा डंका
Jaunpur News - जौनपुर में आयोजित 74वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन बदलापुर तहसील के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। गोला प्रक्षेप और लम्बी कूद में बदलापुर के खिलाड़ियों ने कई पदक जीते। प्रतियोगिता का...
जौनपुर,संवाददाता । तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ सिंह स्टेडियम में आयोजित 74 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पहले दिन बदलापुर तहसील क्षेत्र के एथलिटो का जबरदस्त प्रदर्शन व दबदबा रहा। चाहे वह गोला प्रक्षेप हो या फिर लम्बी कूद। हर खेल में बदलापुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सुबह मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिन्सू ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद में हार जीत मायने नहीं रखता है। प्रतिभाग करना बहुत बड़ी सफलता होती है। प्रतियोगिता के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने रैली की प्रशंसा की। प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह व टीडी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने उपस्थित लोगों का स्वागत किए। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, डॉक्टर जंग बहादुर सिंह, डॉक्टर प्रमोद श्रीवास्तव, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, डॉक्टर सुभाष सिंह, डॉक्टर रमेश चंद्र सिंह, डॉक्टर रामदत्त सिंह, डॉक्टर विनय सिंह, डॉक्टर जयप्रकाश सिंह बाबा सर्वेश सिंह जिला पंचायत सदस्य की उपस्थित रहे।
एक नजर में परिणाम
मीडिया प्रभारी श्री बद्रीनाथ सिंह ने बताया कि सीनियर वर्ग बालक वर्ग के लम्बी कूद में किशन कश्यप बदलापुर, अभिषेक यादव बदलापुर व नवनीत कुमार मछलीशहर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में स्वप्निल कुमार मछलीशहर, अनुपम मड़ियाहूं व आशीष निषाद बदलापुर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर में सुजीत कुमार बदलापुर, लकी व भुवन प्रताप सिंह सदर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
सीनियर बालिका वर्ग के लम्बी कूद में अंशिका मौर्या, गुंजन यादव बदलापुर व शीतल सदर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में गौरी सिंह बदलापुर, अनुप्रिया सदर व पलक सिंह बदलापुर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। सब जूनियर वर्ग में सोनाक्षी मड़ियाहूं, अंशिका यादव व अनामिका सदर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।
गोला प्रेक्षप बालिका सीनियर वर्ग में केशर यादव बदलापुर, खुशी सरोज सदर व प्रीति पाल मछलीशहर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में काजल सिंह बदलापुर, अर्पिता यादव सदर, पलक सिंह बदलापुर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। सब जूनियर वर्ग में नेहा पांडेय सदर, पिंकी बदलापुर व श्रेया पटेल मड़ियाहूं क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।
गोला प्रक्षेप बालक सीनियर वर्ग में अभय सिंह पटेल सदर, शुभांसु रजक व अभिषेक बदलापुर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में शुभम कन्नौजिया, सिद्धार्थ तिवारी सदर व विवेक यादव केराकत क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर वर्ग में तुषार यादव, राजवीर कश्यप मड़ियाहूं व ऋषि केराकत क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।