पीड़िता की तहरीर पर पति, सास, ससुर समेत छह पर केस
Jaunpur News - 0 दहेज के लिए ससुरालवाले विवाहिता को करते रहे प्रताड़ितद। थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में एक विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत छह ल

मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में एक विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की कार्रवाई में जुटी है।
उक्त गांव निवासी मनीषा की शादी जून 2023 में आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र स्थित कैदलीपुर गांव निवासी राहुल कुमार के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि उसके पिता ने शादी में ससुरावालों को दहेज में फ्रिज, सोने चांदी के जेवरात, दो लाख रुपये नकद समेत अन्य सामान दिया था। थोड़े दिनों के बाद से ही ससुरालवाले उससे एक लाख रुपये के साथ ही एक बाइक की मांग के लिए आए दिन प्रताड़ित करते रहे। बात-बात पर मारते- पीटते रहे। जब बात बर्दाश्त के बाहर हो गई तो पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने मायके पिता अमृत लाल और भाई को दी। जिसको सुनकर उसके परिजन परेशान हो गए। मनीषा को ससुराल से मायके सरोखनपुर मुंगराबादशाहपुर ले आए। तब से पीड़िता मायके में ही रह रही है। पीड़िता की तहरीर पर मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने उसके पति राहुल कुमार, सास रीता, ससुर रमेश, जेठ माइकल, जेठानी अंजू देवी व एक अन्य राम आसरे समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।