Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरDomestic Violence and Dowry Harassment Case Filed Against Husband in Kerakat

शिकायत करने पर ससुराल में जाकर दी धमकी, मुकदमा दर्ज

केराकत में एक महिला ने अपने पति और अन्य के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने कहा कि शादी के बाद से ही पति दहेज की मांग कर रहा था और उसे धमकी दी गई थी। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 9 Nov 2024 01:56 PM
share Share

केराकत, हिदुस्तान संवाद। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने केराकत कस्बे की एक महिला की तहरीर पर पति और अन्य के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कस्बे के शेखजादा मुहल्ले की रहने वाली प्रगति यादव पुत्री सुदर्शन यादव ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अजय यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी रामनगर वाराणसी के साथ हुई थी। बताया कि वह जब से अपनी ससुराल गई तब से पति दहेज की मांग करते हुए मारते पीटते हैं। बताया कि पांच दिन पहले महिला थाने में शिकायत थी। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मायके आने पर दो दिन पहले रात करीब आठ बजे चार की संख्या में पति के साथ कुछ लोग आए और मुझे धमकी दिए कि जो शिकायत महिला थाने पर की हो उसे वापस ले लो नहीं तो तुमको मार दिया जाएगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर केराकत पुलिस ने पति व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच पड़ताल कर रही है। केराकत प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें